WhatsApp Logo Join Group

महिलाओं को मिलेगा ₹1 लाख का सपोर्ट, जानें कैसे बनें लाभार्थी Lakhpati Didi Yojana

देश की लाखों ग्रामीण महिलाएं अब किसी और पर निर्भर बनने की जरूरत नही हैं और इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह है – Lakhpati Didi Yojana. इस योजना के ज़रिए सरकार हर उस महिला को सपोर्ट कर रही है जो खुद की पहचान बनाकर साल में ₹1 लाख या उससे ज्यादा कमाने का सपना देखती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस स्कीम से अब तक देश की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं, और उनमें से हज़ारों महिलाएं आज ‘लखपति दीदी’ कहलाने लगी हैं। यह योजना सिर्फ पैसे कमाने का जरिया नहीं है, बल्कि महिलाओं के लिए एक नया आत्मविश्वास बनकर उभरी है।

लखपति दीदी योजना क्या है?

लखपति दीदी योजना केंद्र सरकार की Deendayal Antyodaya Yojana – National Rural Livelihoods Mission (DAY-NRLM) के तहत चलाई जा रही एक विशेष पहल है। इसका उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को स्वरोजगार, ट्रेनिंग और फाइनेंशियल सहायता देकर इतना सक्षम बनाना कि वे सालाना कम से कम ₹1 लाख की कमाई कर सकें। इस योजना का पूरा ढांचा महिलाओं को स्वयं मदद ग्रुप (SHG) के माध्यम से जोड़कर तैयार किया गया है, ताकि वे सामूहिक रूप से बिजनेस कर सकें, चाहे वह बकरी पालन हो, मशरूम उत्पादन हो, कढ़ाई-बुनाई हो या कृषि आधारित कोई व्यवसाय।

Lakhpati Didi Yojana में कैसे मिलती है मदद?

सरकार ने इस योजना के तहत यह तय किया है कि हर महिला को ट्रेनिंग देकर किसी एक कमाई वाले काम में माहिर बनाया जाएगा। इसके लिए उन्हें पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक ट्रेनिंग दी जाती है। फिर SHG के माध्यम से उन्हें ₹20 हजार तक का परिक्रमी राशी (Revolving Fund) और ₹2.5 लाख तक का सामुदायिक निवेश कोष (Community Investment Fund) मिलता है, ताकि वे अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकें। इतना ही नहीं, ज़रूरत पड़ने पर बैंक लोन भी दिलाया जाता है जिसमें ब्याज पर सब्सिडी दी जाती है। एक बार जब महिला का काम चल पड़ता है, तो उसे समय-समय पर ट्रेनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ब्रांडिंग और बिक्री के लिए भी गाइड किया जाता है।

कौन बन सकती है लखपति दीदी?

आप अगर गांव की एक आम महिला हैं और आपके पास मेहनत करने का जज़्बा है, तो आप भी ‘लखपति दीदी’ बन सकती हैं। आपको बस अपने गांव की स्वयं मदद ग्रुप (SHG) से जुड़ना होगा और वहां से ट्रेनिंग लेकर किसी व्यवसाय को शुरू करना होगा। जब आप चार बिजनेस चक्रों में लगातार साल भर में ₹1 लाख की कमाई कर लेंगी, तो सरकारी रजिस्टर में आपका नाम ‘लखपति दीदी’ के रूप में दर्ज कर लिया जाएगा। इसी के साथ आपकी कमाई का सफर और तेजी से बढ़ेगा।

कितनी महिलाओं ने अब तक उठाया फायदा?

आपको बता दें कि इस योजना से अब तक देशभर में 1 करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ चुकी हैं और उनमें से कई ने ₹1 लाख से ज्यादा की सालाना कमाई भी हासिल कर ली है। वहीं ओडिशा, झारखंड और गुजरात जैसे राज्यों में भी इस योजना के जबरदस्त नतीजे देखने को मिल रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले दो वर्षों में 3 करोड़ महिलाएं इस योजना से जुड़ें और आत्मनिर्भर बनें।

Lakhpati Didi Yojana से जुड़ने की प्रक्रिया क्या है?

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं, तो सबसे पहले अपने ब्लॉक या पंचायत स्तर के ग्रामीण आजीविका मिशन कार्यालय (SRLM) में जाकर संपर्क करें। वहां से आपको SHG से जोड़ा जाएगा और ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर आप पहले से किसी SHG का हिस्सा हैं, तो अपने समूह की लीडर से बात करके ‘लखपति दीदी योजना’ में नाम दर्ज करा सकती हैं।आप खुद का बिजनेस खड़ा कर सकें और सालाना ₹1 लाख की कमाई का लक्ष्य पूरा कर सकें।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Leave a Comment